मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को 18 दिन की हिरासत में भेजा, NIA करेगी पूछताछ


नई दिल्ली: मुंबई हमलेों का मास्टर माइंड तहव्वुर राणा आखिरकार भारत लाया गया और अब उससे कड़ी पूछताछ की जाएगी। 26/11 की साजिश को लेकर कई राज अब खुलेंगे। NIA ने राणा को रिमांड पर लेने के लिए पटियाला हाईकोर्ट में पेश किया था। इस दौरान कोर्ट ने राणा को 18 दिनों की न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है। अब नेशनल इवेस्टिगेशन एजेंसी उससे पूछताछ करेगी।

इससे तहव्वुर राणा को कड़ी सुरक्षा के बीच बृहस्पतिवार को अमेरिका से भारत लाया गया है। आतंकी राणा की सुरक्षा के लिए काफी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक आतंकी राणा को सीजीओ कॉम्प्लेक्स में आतंकवाद रोधी एजेंसी के हेडक्वार्टर के अंदर एक हाई सिक्योरिटी सेल में रखा जाएगा।

NIA करेगी तहव्वुर राणा से पूछताछ
मुंबई में 26/11 के आतंकी तहव्वुर राणा को पटियाला हाईकोर्ट के आदेश पर पूछताछ के लिए NIA के सुपर्द कर दिया गया है। यहां 18 दिन टीम उससे पूछताछ करेगी। मुंबई हमले के आरोपी राणा को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद नियमत: उसे पटियाला हाउस में एनआईए की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था।

26/11 हमलों से जुड़ी जानकारियां जुटाएगी NIA
अमेरिका से भारत लाए गए मुंबई हमले के मास्टर माइंड तहव्वुर राणा की गिफ्तारी से कई राज से पर्दाफाश हो जाएगा। मुंबई हमले के पीछे और कौन-कौन जुड़ा है इसे लेकर भी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। इस साजिश में पाकिस्तान का हाथ है या नहीं ये भी स्पष्ट तौर पर पता चल जाएगा। 2008 में हुए हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 238 से अधिक लोग घायल हुए थे।

NIA ने मांगी थी कोर्ट से 20 दिन की रिमांड
नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने पटियाला की स्पेशल कोर्ट से आतंकी तहव्वुर राणा से पूछताछ के लिए 20 दिन की रिमांड की पेशकश की थी, लेकिन टीम को 18 दिन की रिमांड मंजूर की है। 18 दिन पूछताछ के बाद एजेंसी को फिर से राणा को कोर्ट में पेश करना होगा जिसके बाद उसे जेल भेजा जा सकता है। फिलहाल रिमांड के इन दिनों में राणा से मुंबई हमले से जुड़े सारे राज टीम को पता लगाने होंगे।

NIA राणा को पूछताछ के लिए रिमांड में लेने से पहले आतंकी राणा का मेडिकल चेकअप भी कराना होगा और जो भी जरूरी दवाएं होंगी उसे मुहैया करानी होगी। दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के राणा के अधिवक्ता ने बताया एनआईए की पूछताछ के बाद आरोपी को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!