Manoj Kumar के निधन पर इमोशनल हुईं रवीना टंडन, अभिनेता की तीन फेवरेट चीजें लेकर श्रद्धांजलि देने पहुंचीं एक्ट्रेस


मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का मुंबई में निधन हो गया है। अभिनेता ने 87 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।ऐसे में अभिनेता के निधन से इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है। राजनीतिक जगत से लेकर बॉलीवुड के बड़े-बड़े दिग्गज शोक व्यक्त कर रहे हैं। इसी बीच रवीना टंडन ने भी मनोज कुमार के निधन की खबर मिलते ही उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंच गई हैं।

दरअसल, मनोज कुमार के निधन से एक्ट्रेस काफी इमोशनल नजर आई हैं। उन्होंने महाकाल का रुद्राक्ष, साईं की भभूति और इंडिया का फ्लैग लेकर बॉलीवुड के ‘भारत कुमार’ को श्रद्धांजलि देने पहुंची थीं। बता दें, ये अभिनेता के तीन फेवरेट चीजे रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने मीडिया से बात करते हुए उनसे जुड़े कुछ किस्से भी सुनाएं।
उन्होंने कहा कि “हम मनोज कुमार को कभी नहीं भूल सकते। वह मेरे बहुत करीब थे। उन्होंने मेरे पिता को ‘बलिदान’ में पहला ब्रेक दिया था। मेरे पिता उनके बहुत करीब थे। वह समय से बहुत आगे थे। जब उन्होंने ‘जब जीरो दिया मेरे भारत ने’ गाना दिया, तब भारत में घूमने वाले रेस्तरां की कोई अवधारणा नहीं थी, इसलिए उन्होंने कुछ ऐसा बनाया। वह हमेशा एक प्रतिभाशाली व्यक्ति थे। मुझे लगता है कि मेरे अंदर जो देशभक्ति है, मैं कहूंगी कि वह उनसे, उनकी फिल्मों और मेरे पिता से आई है।”
रवीना ने आगे कहा कि एक और घटना कोई मुझे बता रहे थे कि शहीद में जब उन्होंने भगत सिंह का रोल प्ले किया था तो बाकी लोग बैठे हुए थे और सब स्मोकिंग कर रहे थे। उस समय मनोज कुमार भगत सिंह के आउटफिट में थे और किसी ने उन्हें सिगरेट ऑफर की तो उन्होंने कहा था जब तक मेरे सिर पर ये सरदार की पगड़ी है मैं तब तक ऐसी कोई चीज हाथ नहीं लगाऊंगा।

साथ ही एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उनके अंदर से आती थी भक्ति, चाहे वो देशभक्ति हो या साईबाबा के लिए भक्ति हो या फिर महाकाल के लिए भक्ति हो। तो आज मैं उनकी तीनों फेवरेट चीजें लाई हूं देश का राष्ट्रीय ध्वज, साईबाबां की भभूति और महाकाल का रूद्राक्ष… ये तीनों चीजें उनके दिल के करीब थी और मेरे भी काफी करीब हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!